उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: शादी में दुल्हन के चचेरे भाई की चाकू से मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - हत्या

कौशांबी जिले में एक शादी समारोह में खाना खाने के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है.

मृत युवक राजकुमार (फाइल फोटो)

By

Published : May 3, 2019, 9:26 PM IST

कौशांबी: जिले के समदा गांव में एक शादी समारोह में दुल्हन के चचेरे भाई की चाकू से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार देर रात की है. हत्या की यह वारदात समारोह में खाना खाने के विवाद में होना बताया जा रहा है. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दूल्हे सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसपी प्रदीप गुप्ता

क्या था मामला

  • जिले के समदा गांव के रहने वाले राम प्रताप सरोज की बेटी मंजू सरोज की शादी में यह वारदात घटित हुई.
  • मंजू की शादी कोखराज थाना क्षेत्र के भदवा गांव के स्व. मोहन लाल सरोज के बेटे छेदी लाल सरोज के साथ तय हुई थी.
  • दो मई को राम प्रताप सरोज के घर बारात आई थी.
  • इसी दौरान दुल्हन के चचेरे भाई राजकुमार और बारात में आए युवक धीरज का खाना खाने को लेकर विवाद हो गया.
  • कुछ देर तक दोनों के बीच बातचीत और तीखी नोकझोक होती रही.
  • बाद में यह तीखी नोकझोक मारपीट में बदल गई. धीरज ने चाकू निकालकर राजकुमार ने सीने पर हमलाकर दिया.
  • चाकू लगने के बाद राजकुमार घायल होकर वहीं गिर पड़ा.
  • पुलिस की मदद से घायल राजकुमार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
  • राजकुमार की हत्या की सूचना पर मंझनपुर पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था. धीरज नाम का शख्स खाना खाने आया था. उसने बताया कि इसमें जूठा लगा हुआ है. राजकुमार ने कहा कि इसमें पेपर बिछाया गया है, जूठा कहां लगा हुआ है. अगर नहीं इच्छा कर रही है तो फिर से पेपर लगाकर खा लो. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया और धीरज ने राजकुमार के सीने पर चाकू मार दी.

-राम प्रताप, दुल्हन का पिता

समदा गांव में कोखराज थाना क्षेत्र के भदवा गांव से बारात आई थी. 12:00 बजे के आसपास खाना खाने को लेकर दो लोगों में विवाद शुरू हो गया, जिसमें दूल्हा के भाई ने लड़की वालों के पक्ष के एक व्यक्ति राजकुमार पर चाकू से वार कर दिया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाएगा, जहां उसने दम तोड़ दिया. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मौके से फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-प्रदीप गुप्ता, एसपी कौशांबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details