कौशांबी: जिले में किशोर को टक्कर मारकर भाग रहे तेज रफ्तार डम्पर ने एक बाइक सवार युवक को भी टक्कर मार दी, जिससे बाइक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इस दौरान किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है. नाराज ग्रामीणों ने डम्पर रोककर चालक की जमकर पिटाई कर दी और गाड़ी में आग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हादसे में युवक की मौत
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के गौरा के पास की है, जहां गौरा गांव के रहने वाले कल्लू का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा साइकिल से सड़क पार कर रहा था. तभी समदा की तफर से आ रहे डम्पर ने कृष्णा को टक्कर मार दी, जिससे कृष्णा का पैर फैक्चर हो गया. हादसे के बाद डम्पर चालक गाड़ी समेत भाग रहा था चालक को पकड़ने के लिए किशोर के चाचा हीरा ने बाइक से डम्पर का पीछा किया. कुछ दूर पर जब हीरा ने डम्पर को ओवरटेक करके रोकने का प्रयास किया तो चालक ने बाइक सवार हीरा को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक डम्पर में फंसकर करीब कुछ दूर तक घसीटते चली गयी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
कौशांबी में डम्पर चालक ने युवक को रौंदा ग्रामीणों ने डम्पर में लगाई आग
हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम लगकर डम्पर को रोक लिया और चालक की जमकर पिटाई के बाद डम्पर में आग लगा दी. आग लगने की जानकारी होते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से डम्पर चालक को छुड़ाया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई. ग्रामीणों की पिटाई से चित्रकूट के भरतकूप का रहने वाला डम्पर चालक केशलाल गंभीर रूप से घायल है, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
बता दें कि हादसे से कुछ ही दूरी ओसा चौराहे पर पुलिस तैनात थी. यदि युवक डम्पर को खुद रोकने के बजाय इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करता तो यह हादसा होने से रोका जा सकता था, क्योंकि पुलिस ओसा चौराहे के पास डम्पर चालक को बैरिकेडिंग के पास रोक सकती थी.
मौके पर पुलिस तैनात
पुलिस अधीक्षक राधेश्याम के मुताबिक सड़क हादसा कर भाग रहे डम्पर चालक को पकड़ने के चक्कर में बाइक सवार डम्पर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. नाराज ग्रामीणों ने डंपर चालक की पिटाई की और गाड़ी में आग लगा दी. इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.