कौशाम्बी : जिले में युवक की लाश सूखे पड़े तालाब के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. चरवाहों ने तालाब किनारे लाश देख महेवाघाट पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की तहकीकात शुरू कर दी है.
कौशाम्बी : संदिग्ध परिस्थितयों में मिला युवक का शव - dead body
जिले के अंधावा गांव में तालाब के किनारे युवक का शव मिला. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.
घटना की जानकारी देते सीओ सच्चिदानंद पाठक.
क्या है पूरा मामला
- मामला अन्धवा गांव का है जहां एक युवक की लाश सूखे पड़े तालाब के किनारे मिली है.
- रविवार की दोपहर कुछ चरवाहों ने तालाब किनारे लाश देख महेवाघाट पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त अंधावा गांव के 23 वर्षीय राहुल के रूप में की है.
- राहुल शनिवार की शाम 6 बजे से अपने घर से दोस्तों के साथ निकला था और रविवार को उसके मौत की खबर मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया.
- पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की तहकीकात शुरू कर दी है.
गांव में शराब और मुर्गे की दावत चली थी, जिसमे गांव के कुछ लोग शामिल हुए थे. शाम 6 बजे ये आखिरी बार देखे गए थे. पुलिस का कहना है कि जो भी तहरीर मिलेगी, उसी के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.
सच्चिदानंद पाठक, सीओ