कौशांबी: सैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित कनवार में ससुराल आए एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
कौशांबी: ससुराल आए युवक का पेड़ से लटका मिला शव - कौशांबी पुलिस
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ससुराल आए एक युवक का शव बबूल के पेड़ से लटकता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार का मजरा बगहा की निशा देवी की शादी साल भर पहले फतेहपुर जनपद की छीमी पुरइन निवासी सियाराम 23 से हुई थी. पिछले महीने ही निशा की छोटी बहन की शादी थी. जिसके चलते वह अपने मायके चली आई थी. 27 जून को सियाराम भी ससुराल में आया था. बुधवार की रात को भोजन करने के बाद वह सो गया. सुबह उसका शव गांव के बाहर एक बबूल के पेड़ से लटकता हुआ मिला. घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उधर घटना की जानकारी होते ही मृतक की पत्नी और उसके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
घटनास्थल पर पहुंची सैनी पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर सिराथू सीओ रामवीर सिंह ने कहा कि युवक ने आत्महत्या की या फिर किसी ने उसको फांसी के फंदे से लटका दिया. इसकी जांच की जा रही है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.