कौशांबी: जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा चौराहे पर मामूली कहासुनी के बाद मेडिकल स्टोर मालिक ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल घना का पुरवा गांव के पास स्थित कांशीराम कालोनी निवासी वैस अहमद की पत्नी के हाथ में चोट लग गयी थी. वैस उसके लिए दवा लेने समदा चौराहा स्थित मेडिकल स्टोर पर आया था. दवाई लेने के बाद वैस अहमद और स्टोर मालिक गुड्डू के बीच रुपये को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की गुड्डू ने वैस अहमद की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई होती देख राहगीरों ने युवक को मेडिकल स्टोर मालिक के चंगुल से छुड़ाया. आरोप है कि गुड्डू युवक से दवाई के ज्यादा पैसे मांग रहा था, जिसके कारण विवाद शुरू हुआ.