कौशांबी:जनपद में दबंगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. उसने गांव के ही एक युवक से नल पर बैठकर नहाने के लिए कहा था. इसी बात पर आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने युवक पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
करारी थाना क्षेत्र के बरलाहा गांव के ही एक युवक ने नथन को लाठी-डंडों से पीटा. घायल नथन की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घटना में सोमवार की सुबह की बात है. नथन का पड़ोसी सुरेश घर के बाहर नल पर खड़े होकर नहा रहा था. उसे नथन ने बैठकर नहाने को कहा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. नाराज सुरेश ने नथन को खूब पीटा. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट में आरोपी के परिजन भी शामिल थे.