कौशांबीःमंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को मकान में काम करते समय हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. झुलसे हुए मजदूर को लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालात गंभीर होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भक्तन का पुरा गांव में माखूपुर गांव के रहने वाले रामशंकर तिवारी मकान का निर्माण करवा रहे हैं. यहां बहादुरपुर गांव के रहने वाले सुग्गन लाल(45) मजदूरी करने गए थे. रविवार को मकान में लेंटर डालते के लिए सटरिंग लगाने और जाल बांधने का काम चल रहा था. इस दौरान मजदूर सरिया से जाल बांध रहे थे, तभी सुग्गन जाल बिछा कर जैसे ही खड़ा हुआ तो वह ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आ गया.
पढ़ेंः करंट से झुलसे शख्स को मुआवजा न देने पर बिजली विभाग का दफ्तर कुर्क