उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी के टीले में दबने से मजदूर की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मिट्टी का टीला धंसने से काम कर रहे मजूदर की दबकर मौत हो गई. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए एसआरएन रेफर कर दिया गया.

मिट्टी के टीले में धसने से मजदूर की मौत

By

Published : Nov 21, 2019, 5:17 PM IST

कौशांबी:जिले में मिट्टी का टीला धंसने से मलबे में दो मजदूर दब गए. ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मजदूरों को बाहर निकाला. इसमे एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथामिक उपचार के बाद एसआरएन रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिट्टी के टीले में धसने से मजदूर की मौत
  • कोखराज़ थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव में ईंट भट्टे के लिए बलुहाई मिट्टी निकालने का काम कई मजदूर करते हैं.
  • रोज की तरह गुरुवार को भी मजदूर मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे कि अचानक मिट्टी का टीला धंस गया.
  • इससे मलबे में दो मजदूर दब गए. मलबे में दबे मजदूर शिवलाल और संतोष को ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला.
  • इसमें मजदूर शिवलाल की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि एक अन्य मजदूर संतोष कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है.
  • सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सिकंदरपुर बाजार गांव पर टीला ढहने से 2 मजदूर दब गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की जा रही है.
अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details