कौशांबीःजिले में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं और एक व्यक्ति भगवा अंगौछा डाले एक महिला को उसके घर से घसीट कर डंडों से पीट रहे हैं. इतना ही नहीं, वो शख्स फिर घर के अंदर जाता है और एक किशोरी को भी पकड़ कर बाहर करता है. इस दौरान शख्स के साथ आई महिलाएं दोनों को बुरी तरह से पीटती हैं और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
महिलाओं को घर से निकालकर डंडों से पीटा, वीडियो वायरल - महिलाओं को पीटने का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं और एक व्यक्ति, एक महिला को उसके घर से घसीट कर डंडों से पीट रहे हैं. बाद में एक किशोरी को भी पीटते हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.
चमनगंज का वीडियो
वायरल वीडियो जिले के करारी थाना क्षेत्र के चमनगंज का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चमनगंज में तीन भाइयों के बीच एक घर का विवाद कई दिनों से चल रहा है. बताया जा रहा है कि दो भाइयों ने अपनी बहन अंजुम को रहने के लिए घर दे रखा है. उन्हीं का दूसरा भाई बबलू उस मकान को अपना बता रहा है. भाइयों के बीच इसी का विवाद चल रहा था. रविवार को महिलाओं सहित कई बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया और घर से निकाल कर मां-बेटी को बुरी तरह से पीटा. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह से उनकी जान बचाई.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
जिस समय दबंग, महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे थे, तभी वहां खड़े किसी शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. महिलाओं के साथ मारपीट और उन्हें घर से बेघर किए जाने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंझनपुर के क्षेत्राधिकारी केजी सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक लोगों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.