कौशांबी: जनपद में एक 50 वर्षीय महिला की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. महिला का शव उसके घर के दूसरी मंजिल के बरामदे में मिला. परिजनों ने शव को देखा तो कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी. महिला की हत्या से गांव में सनसनी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव की रामसखी यादव के चार बेटे हैं. बड़ा बेटा दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है. एक बेटा कहीं बाहर गया था. घर में सिर्फ बेटा अंकुश ही था. रात को महिला दूसरी मंजिल के बरामदे में सो रही थी.
अंकुश नीचे कमरे में सो रहा था. बेटे ने बताया कि आधी रात को छत से जोर की आवाज आई. इससे उसकी नींद खुल गई. वह सीढ़ी के सहारे छत पर जाने लगा, लेकिन दरवाजा छत की तरफ से बंद होने के चलते वह नहीं जा सका. हालांकि किसी तरह से बेटा छत पर गया तो उसकी मां की हत्या हो चुकी थी.