उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: रुपये के लेन-देन में खूनी संघर्ष, महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सोमवार की देर रात घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

kaushambi news
कौशांबी में मारपीट में महिला की मौत.

By

Published : Sep 1, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 12:48 PM IST

कौशांबी: करारी थाना क्षेत्र में सोमवार को रुपये के लेनदेन में दबंगों ने एक परिवार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. पिटाई में घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

मामला करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव का है. दरअसल, महेंद्र गांव निवासी शिव मोहन ने गांव के ही लखन से कुछ रुपये उधार लिए थे. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रुपये नहीं लौटाने पर लखन ने इसकी शिकायत करारी थाने में दर्ज कराई थी. करारी पुलिस ने आरोपी शिव मोहन को रात भर थाने में बंद रखने के बाद 31अगस्त को उसका 151 में चालान कर दिया. चालान होने के बाद जमानत करवाकर शिवमोहन गांव पहुंचा और अपने अन्य साथियों के साथ लखन पर हमला बोल दिया. मारपीट होता देख बीच-बचाव करने आयी उसकी पत्नी संतोषी, दो बेटों और बेटी को भी जमकर मारा-पीटा. मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कौशांबी में मारपीट का मामला.

प्रत्यक्षदर्शियों ने मारपीट की सूचना करारी थाने की पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. देर शाम इलाज के दौरान घायल सन्तोषी ने दम तोड़ दिया, जबकि शेष घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक रुपये के लेनदेन में दो पक्षों में मारपीट हुई है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details