कौशांबी: जिले में एक महिला की धारदार हथियार से सिर और गर्दन पर वारकर निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात के समय महिला और हत्यारों के बीच हुए संघर्ष की बात वहां जमीन पर मिले निशान से सामने आ रही है. महिला की हत्या किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. घटना पिपरी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की है.
मुरादपुर गांव की रहने वाली सीता देवी (45) पत्नी स्व. सुरेश कुमार अपने 3 बेटे गोविंद, पंकज और नीरज के साथ रहती है. पति एजी ऑफिस में प्राइवेट कर्मी था. 8 साल पहले लोधौर गांव के पास सड़क हादसे में मौत का शिकार हो गया. सोमवार देर रात सीता देवी की अज्ञात हमलावरों ने सिर और गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. मंगलवार सुबह सीता देवी का शव चारपाई के पास खून से लथपथ देखकर परिजनों के होश उड़ गए.
जानकारी के मुताबिक, सीता देवी ने बड़ी मुश्किल से 3 बेटों की परवरिस कर उन्हें पढ़ाया लिखाया. उन्होंने गोविंद और पंकज की शादी कर दी थी. छोटे बेटे नीरज की शादी की बात चल रही थी. मृतका सीता देवी के बेटे गोविंद ने बताया कि नीरज की सगाई मादपुर गांव में एक परिवार से तय हो रही थी. अचानक लड़की के कम पढ़े होने पर मां ने सगाई तोड़ दी थी. इस कारण लड़की पक्ष कई बार नीरज की सगाई अन्य स्थानों पर लगने पर तुड़वा दे रहे थे. उन्हें शक है कि मादपुर के लोगों ने ही शादी में रोड़ा बनी मां को रास्ते से हटाने के लिए मौत के घाट उतार दिया है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को सीता देवी के मर्डर पॉइंट्स से हत्यारों और उनके बीच संघर्ष के निशान मिले हैं. जो बयां कर रहे हैं कि वारदात के दौरान सीता देवी ने अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष किया. मृतक महिला चारपाई से कुछ दूरी पर निर्वस्त्र हालत में मिली. परिजनों ने पुलिस को दिए अपने बयान में अनहोनी की भी आशंका जाहिर की है.
इंस्पेक्टर पिपरी श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक, गांव में शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. महिला के शव को कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक महिला के परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर केस दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:रायबरेली में न्यायालय में पेशी पर आई पत्नी पर पति ने चाकू से किया हमला, हिरासत में आरोपी