कौशांबी: मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा गांव के रहने वाले बबलू ने अपनी बेटी गुलनाज की शादी गांव के नूर आलम से 29 मार्च 2018 को की थी. गुलनाज के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि गुलनाज का पति नूर आलम अब तीन लाख रुपये और बुलेट मांग रहा है.
पिता को भी पीटा
बबलू जब अपने दामाद को समझाने गया कि लॉकडाउन में उनके पास पैसे नहीं हैं. वह बुलेट और तीन लाख रुपये की मांग पूरी करने में असमर्थ है. तब सभी ने मिलकर बेटी और बाप को मार-पीट कर घर से भगा दिया. अब गुलनाज कोख में 9 माह का बच्चा लिए अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय मांग रही है.