उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकेट लूटने वाले अधेड़ को महिला ने दबोचा, गले में गमछा डालकर कोतवाली तक ले गई - Woman dragged person in kaushambi

कौशांबी जिला अस्पताल के बाहर महिला से छिनैती करना व्यक्ति को महंगा पड़ गया. गुस्साई महिला अधेड़ के गले में गमछा फंसाकर उसे खींचकर कोतवाली तक ले गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 16, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 5:02 PM IST

कौशांबी: जिला अस्पताल से लेकर कोतवाली के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. अस्पताल के बाहर छिनैती करने वाले व्यक्ति के गले में गमछा डालकर महिला उसे कोतवाली लेकर पहुंची.

मामले में महिला अधेड़ व्यक्ति को खींचकर (Woman dragged person in kaushambi) कोतवाली लेकर जा रही थी. वहीं, रास्ते में इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला रविवार की सुबह इलाज के लिए अस्पताल गई थी. बता दें कि 11 अक्टूबर को रामआधार नाम के व्यक्ति ने भरसवा गांव में महिला से गले का लॉकेट छीन लिया था. महिला के शोर मचाने पर लोगों की मदद से व्यक्ति को पकड़ लिया गया था लेकिन रामआधार का विरोध करने पर वह महिला के हाथ में काटकर फरार हो गया था और महिला तभी से रामआधार मंझनपुर कोतवाली के गंभीरा पूरब निवासी की तलाश में जुटी थी.

अधेड़ को खींचकर ले जाती महिला

पढ़ें-घर में घुसकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

महिला के चंगुल में आने के बाद रामआधार लगातार खुद को निर्दोष बता रहा था और महिला के सामने हाथ भी जोड़ रहा था. लेकिन महिला ने रामआधार की एक न सुनी और उसके गले में गमछा डालकर जिला अस्पताल से करीब एक किलोमीटर तक उसे खींचकर मंझनपुर कोतवाली (Manjhanpur Kotwali kaushambi) ले गई. महिला ने पुलिस को आरोपी रामआधार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. इंस्पेक्टर मंझनपुर वीके सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच पश्चिम शरीरा थाने की पुलिस कर रही है. मामले में जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी.

पढ़ें-बरेली में दारोगा ने युवक को जबरन पिलाई शराब और मांगी 50 हजार की रंगदारी, देखें वीडियो

Last Updated : Oct 16, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details