कौशांबीः जिले में फिर एक विवाहिता दहेज हत्या की भेंट चढ़ गई. मृतक महिला की मां ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई किया जाएगा.
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे की है, जहां रविवार को विवाहिता का कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव मिलने की सूचना मायके वालों को हुई तो आनन-फानन में परिजन बेटी के ससुराल पहुंच गए. वहां की परिस्थिति देखकर परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामला शांत कराया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नरवर पट्टी गांव की रहने वाली कांति देवी की शादी मार्च 2021 में अजुहा के रहने वाले शिवबाबू के साथ धूमधाम से हुई थी. मृतका कांति देवी की मां ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने शादी के दौरान हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था, लेकिन लगातार शिवबाबू के परिजन 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और आए दिन प्रताड़ित करते थे. दहेज नहीं दे पाने की स्थिति में उन्होंने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दिया.
इस मामले में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी पुलिस को अजुहा कस्बे में एक महिला के मरने की सूचना मिली. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः दहेज न मिलने पर बने हैवान, बहू को जिंदा जलाने से पहले मुंह में डाला तेजाब