कौशाम्बी: रत्नावलीधाम में राजकोट से महिला मोरारी बापू की कथा सुनने आई थी. शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत हो गई. वहीं महिला की मौत से श्रद्धालुओं में शोक की लहर है.
मोरारी बापू की रामकथा सुनने आई महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत - महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत
कौशाम्बी के रत्नावलीधाम में राजकोट से रसना बेन नाम की महिला मोरारी बापू की कथा सुनने आई थी. जिसकी शनिवार सुबह तबीयत खराब हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ है.
कौशाम्बी के महेवाघाट में शनिवार से मोरारी बापू की कथा का अयोजन किया गया है. इसमें राजकोट के डंभोल से रसना बेन (55वर्ष) रत्नावली धाम में रामकथा सुनने शुक्रवार की शाम पहुंची थी. उनके साथ राजकोट की कई अन्य महिला श्रद्धालु भी थीं. शनिवार सुबह करीब सात बजे रसना बाई की हालत बिगड़ गई. महिला को सीने में तेज दर्द उठा था. रसना बाई की हालत बिगड़ने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. संत मोरारी बापू के कारसेवकों ने महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय केशरवानी के मुताबिक एक महिला रसना बेन कौशाम्बी कथा आयोजन में आई हुई थी. जिसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. उनको परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.