महिला ने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या - महिला ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या
16:37 May 04
सैनी कोतवाली के अटसराय रेलवे स्टेशन के पास की घटना
कौशांबी: जिले में एक अज्ञात महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख़्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है
जानिए पूरा मामला
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां रेलवे लाइन पर एक महिला और तीन मासूमों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक 40 वर्षीय महिला तीन मासूम बच्चों के साथ आई और अप लाइन में आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेन के सामने कूद गई, जिससे महिला सहित चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. चार लोगों की मौत की ख़बर जंगल मे आग की तरह फैल गयी. सूचना पर पहुंची सैनी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.