उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जांच करने गई पुलिस पर महिला ने लगाया मारपीट का आरोप - महिला से मारपीट

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला ने पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पुलिस उसके घर किसी मामले की जांच के लिए गई थी. वहां पुलिस ने महिला से आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी. जानकारी देने से इंकार करने पर पुलिस ने महिला के साथ बदसलूकी और मारपीट की. वहीं इस मामले में एसपी का कहना है कि मामले की जांच सीओ चायल को सौंप दी गई है.

एसपी ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन.
एसपी ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन.

By

Published : Dec 16, 2020, 2:18 AM IST

कौशांबी: जिले में रविवार को पुलिस टीम पर हमले की घटना अब सवालों के घेरे में आ गई है. आरोपित पक्ष की ओर से एक युवती ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मुलाकात करने पहुंची. इस दौरान युवती ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने खुद ही उसकी पिटाई की है, जबकि मुकदमे में नामजद लोग घर पर मौजूद ही नहीं थे. एसपी ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वह सीओ से प्रकरण की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक पूरे प्रकरण की जांच सीओ चायल से कराई जा रही है.

एसपी ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन.

चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उदाथू के रहने वाले भारत लाल की कई साल पहले मौत हो चुकी है. उसकी बेटी रेखा ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया कि मारपीट के एक मामले में जांच करने के लिए चरवा थाने से एसआइ समेत कई पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे. सभी लोग रेखा से उसके मामा लालचंद्र के बारे में पूछने लगे. जानकारी से इन्कार करने पर पुलिसकर्मियों ने उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

रेखा ने गाली देने से मना किया तो टीम में मौजूद एसआई ने सिपाही के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से करते हुए शरीर पर पड़े स्याह निशान दिखाया. इसके साथ ही पीड़िता ने बताया कि घर पर कोई भी मौजूद न होने के बावजूद पुलिस ने परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जो फर्जी है. इसके बाद एसपी ने सीओ चायल को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक चरवा थाने की पुलिस एक आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए दबिश देने गई हुई थी. तभी वहां घर पर मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की है. इस पूरे मामले में सरकारी काम में बाधा सहित कई गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले में एक महिला ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके साथ बदसलूकी की है. इस पूरे मामले की जांच सीओ चायल द्वारा कराई जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details