कौशाम्बी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में मतगणना के तीन दिन बीत जाने के बाद 3 वार्डों के प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र नहीं मिल सका, जिसके बाद महिला प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा काटा. महिला प्रत्याशियों के हंगामा करने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जिला पंचायत परिसर पहुंचे और महिला प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
क्या है पूरा मामला
कौशांबी जिले में चौथे चरण के लिए हुए मतदान में जिले की सभी 26 सीटों पर मतगणना का काम तीसरे दिन पूरा हो गया. तीन तारीख को जीते हुए प्रत्याशी अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए जिला पंचायत परिषद पहुंचे, जहां उन्हें देर रात तक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. प्रत्याशियों की मानें तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि 4 तारीख को सुबह सभी विजयी प्रत्याशियों को उनका प्रमाण पत्र दिया जाएगा. 4 मई की सुबह से ही नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां तीन बजे के बाद एक-एक कर के कुल 23 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं देर रात तक वार्ड नंबर 3 से जीते हुए प्रत्याशी योगेश साहू, वार्ड नंबर 21 से विजयी प्रत्याशी सोनी चौधरी और वार्ड नंबर 22 की विजयी प्रत्याशी शीला द्विवेदी को प्रमाण पत्र नहीं मिल सका, जिसके बाद तीनों प्रत्याशियों ने जिला पंचायत कार्यालय में जमकर हंगामा शुरू कर दिया.