उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब के लिए पत्नी ने पैसे देने से कर दिया इंकार, नशे में धुत पति ने कुकर से वार कर मार डाला - कौशाम्बी शराब पत्नी हत्या

कौशाम्बी में शराबी पति ने पैसे न देने पर पत्नी की हत्या (murder of wife) कर दी. नशे में धुत पति ने कुकर से पत्नी के सिर पर कई वार किए. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 5:51 PM IST

कौशाम्बी : जिले में शराबी पति ने पत्नी के सिर पर कुकर मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

पत्नी ने पैसे देने से कर दिया था मना

घटना पइंसा थाना क्षेत्र के कुण्डरवी गांव की है. बताया जाता है कि आरोपी पति पताली पटेल शराबी का लती है. उसने शुक्रवार रात अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. पत्नी मीना ने इनकार कर दिया. दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. मीना पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी. मीना के मना करने पर नाराज होकर पताली घर से चला गया.

नशे में धुत होकर लौटा, पत्नी पर किया हमला

कुछ देर बाद पताली शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा. इसके बाद पत्नी के ऊपर कुकर से हमला कर दिया. हैवान बने पति ने एक के बाद एक कई वार मीना के सिर पर किए. इससे मीना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चीखपुकार सुनकर आसपड़ोस से लोग भागकर घर पहुंचे. ग्रमीणों को आता देख आरोपी पति मौके से फरार हो गया. ग्रमीणों ने इसकी सूचना पइंसा पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फरार पति की तलाश की जा रही है.

फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक पति अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांग रहा था. पैसे नहीं देने पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद फरार आरोपी पति की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक के करीबी रहे पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख मो. सऊद की 19 करोड़ 30 लाख की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें : तंत्र-मंत्र में तीन साल के मासूम और उसके पिता की चाकू से गोदकर की थी हत्या, कोर्ट ने पति-पत्नी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details