उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में खुली प्रशासन के सफाई अभियान की पोल, सड़के बनी तालाब - भारी बारिश से सड़के जलमग्न

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शुक्रवार को भारी बारिश के चलते पूरा कस्बा जलमग्न हो गया. बारिश के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कस्बे की रोड या फिर गली सभी तालाब के रुप में तब्दील हो गई है.

कौशांबी में बारिश से कस्बा तालाब में हुआ तब्दील

By

Published : Sep 27, 2019, 10:29 PM IST

कौशांबी: जनपद में शुक्रवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे कस्बे को तालाब में तब्दील कर दिया. कस्बे की सड़कों पर जलभराव हो गया है. इससे लोगों का घर से निकलना दूभर कर हो गया है. बारिश से कस्बे में जलभराव ने नगर पंचायत प्रशासन की सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी. बरसात का पानी सड़क पर भरने से आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कौशांबी में बारिश से कस्बा तालाब में हुआ तब्दील
  • लगातार हो रही बारिश से कौशांबी जिले के मुख्यालय मंझनपुर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी.
  • कस्बे की रोड हो या फिर गली सब के सब तालाब बन गए हैं.
  • कस्बे का पानी निकलने के लिए नाला नहीं होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है.
  • हालात ये है कि बरसात का गंदा पानी घरों में घुस रहा है.
  • अधिकांश सड़क पर जलभराव एवं कीचड़ जमा हो जाने के कारण लोगों को सड़कों पर चलना दूभर हो गया है.
  • सड़क पर पानी भरने की वजह से बाजारों में काफी सन्नाटा पसरा रहा.
  • सड़क पर कीचड़ रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
  • जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा सड़क की सफाई नहीं होने के कारण आम लोगों में प्रशासन के प्रति रोष है.

जलभराव की समस्या देखने को मिली है. उस पर तुरंत काबू पाया गया है. करारी रोड की तरफ नाला एक महीने पहले साफ करवाया गया है लेकिन कुछ लोगों ने नाले पर कब्जा कर लिया था जिसे पुनः जेसीबी से साफ करवाया गया है. जहां जहां सूचना मिल रही है वहां सफाई करवाई जा रही है. सफाई कर्मचारी दिन भर भीगते हुए लगे थे.
सुशील कुमार, अधिशासी अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details