उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेजी से बढ़ रहा वायरल फीवर, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राएं बीमार - कौशांबी में वायरल फीवर

कौशांबी में बच्चों में वायरल बुखार तेजी से बढ़ रहा है. इसकी जानकारी तब हुई जब एक गांव में स्कूली बच्चों के बुखार से पीड़ित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) मंझनपुर में जांच करने पहुंची.

वायरल फीवर.
वायरल फीवर.

By

Published : Sep 16, 2021, 9:16 AM IST

कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में बच्चों में वायरल बुखार तेजी से बढ़ रहा है. इसकी जानकारी तब हुई जब एक गांव में स्कूली बच्चों के बुखार से पीड़ित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) मंझनपुर में जांच करने पहुंची. यहां 62 छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण में से 17 छात्राएं बीमार मिलीं. डॉक्टरों की टीम ने सभी को दवा वितरित की. साथ ही बीमार छात्राओं की एंटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल प्रयागराज लैब भेजा है. वहीं, सीएमओ के मुताबिक 17 बालिकाओं में से 7 को बुखार होने के कारण सभी की कोरोना जांच करवाई गई है.

जिले में भटपुरवा गांव में कई स्कूली बच्चों के बीमार मिलने के बाद मंझनपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में 17 छात्राओं के बीमार मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंझनपुर में रहने वाली छात्राएं कई दिन से बीमार चल रही थीं. वार्डन मुदिता ने इसकी जानकारी स्वाथ्य विभाग को दी. सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर के आरबीएसके टीम विद्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य कैंप लगाया.

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राएं बीमार.

कैंप में डॉक्टरों ने एक-एक कर 62 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान 17 छात्राएं बुखार, सर्दी, जुखाम और खांसी से पीड़ित मिलीं. बीमार छात्राओं को डॉक्टरों ने दवाएं दीं और साथ ही इन्हें अलग कक्ष में रखने की सलाह दी गई. इन्हें दवा-इलाज करने के साथ ही रोगों से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया. सात बच्चों में बुख़ार का असर ज्दाया था, लिहाज़ा उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयागराज स्थित लैब भेजा गया.

कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में बारिश होने के कारण जलजमाव की स्थिति हैं, जिससे बीमारी बढ़ने का खतरा बना हुआ हैं. विद्यालय के पिछले हिस्से में भी गंदगी फैली हुई हैं. विद्यालय की वार्डन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही नगर निगम के लोग आए थे, बारिश होने के चलते मिट्टी गीली थी, जिसके चलते थोड़ी बहुत ही साफ-सफाई हो सकी. विद्यालय रोड से नीचे होने के कारण यहां पर बारिश का पानी भर जाता है. कई ट्रैक्टर मिट्टी डाली गई है और भी मिट्टी अभी डाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें:छह महीने की बच्ची को चाहिए 18 करोड़ रुपये का इंजेक्शन, मां ने पीएम और सीएम योगी से मांगी मदद

सीएमओ डॉक्टर कमल चंद्र राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोगों को जानकारी मिली कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कुछ बच्चे बीमार हैं. पीएससी मंझनपुर से एक डॉक्टरों की टीम भेजी गई. 62 बच्चों की जांच की गई. इसमें 17 बच्चे बीमार मिले. 7 बच्चे बुखार से पीड़ित थे. टीम ने सभी को दवाई दी. साथ ही टीम ने डाउटफुल 20 बच्चों की एंटीजन जांच की. सभी निगेटिव मिलने के बाद भी आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details