कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में बच्चों में वायरल बुखार तेजी से बढ़ रहा है. इसकी जानकारी तब हुई जब एक गांव में स्कूली बच्चों के बुखार से पीड़ित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) मंझनपुर में जांच करने पहुंची. यहां 62 छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण में से 17 छात्राएं बीमार मिलीं. डॉक्टरों की टीम ने सभी को दवा वितरित की. साथ ही बीमार छात्राओं की एंटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल प्रयागराज लैब भेजा है. वहीं, सीएमओ के मुताबिक 17 बालिकाओं में से 7 को बुखार होने के कारण सभी की कोरोना जांच करवाई गई है.
जिले में भटपुरवा गांव में कई स्कूली बच्चों के बीमार मिलने के बाद मंझनपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में 17 छात्राओं के बीमार मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंझनपुर में रहने वाली छात्राएं कई दिन से बीमार चल रही थीं. वार्डन मुदिता ने इसकी जानकारी स्वाथ्य विभाग को दी. सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर के आरबीएसके टीम विद्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य कैंप लगाया.
कैंप में डॉक्टरों ने एक-एक कर 62 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान 17 छात्राएं बुखार, सर्दी, जुखाम और खांसी से पीड़ित मिलीं. बीमार छात्राओं को डॉक्टरों ने दवाएं दीं और साथ ही इन्हें अलग कक्ष में रखने की सलाह दी गई. इन्हें दवा-इलाज करने के साथ ही रोगों से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया. सात बच्चों में बुख़ार का असर ज्दाया था, लिहाज़ा उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयागराज स्थित लैब भेजा गया.