कौशांबी: जिले के बडहरी जंगल के पास आदमखोर लकड़बग्घे को लोगों ने घेर कर पकड़ लिया और खम्भे से बांध कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आदमखोर लकड़बग्घा कई दिनों से चार गांवों के लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मंझनपुर तहसील क्षेत्र में बड़हरी का जंगल है. यमुना नदी और जंगली इलाका होने के कारण हमेशा यहां पर जंगली जानवरों का बसेरा रहता है. पिछले कुछ दिनों से एक लकड़बग्घा आदमखोर हो गया. गुरुवार को गांव के रहने वाले लालचन्द्र शाम को खेत से घर जा रहे थे. अचानक जंगल से गुजरते समय उस पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. इसमें उसे गंभीर चोट आई. बड़ी मुश्किल से उसने अपनी जान बचाई. इसी तरह शाहपुर गांव के अर्जुन भी लकड़बग्घे के हमले में घायल हो गए. ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़े-कानपुर में लकड़बग्घे की दहशत, दूसरे दिन भी नहीं पकड़ पाया वन विभाग