उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में भैरव बाबा मंदिर के पास अजगर दिखने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

यूपी के कौशांबी में भैरव बाबा मंदिर के पास अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. रास्ते में पड़े अजगर की सूचना इलाकाई पुलिस और वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा.

अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा.

By

Published : Oct 18, 2019, 5:17 AM IST

कौशांबी: जिले के भैरव बाबा मंदिर के पास सड़क किनारे एक अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया.

मंदिर के पास अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत.

अजगर दिखने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप
कौशांबी में बृहस्पतिवार को मंदिर की ओर जा रहे ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक विशालकाय अजगर को देखा. इसके बाद मौके पर तमाम ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. लगभग दस फीट लंबे अजगर देखकर ग्रामीण सहम गए. दिन भर इस रास्ते से तमाम श्रद्धालु मंदिर जाते हैं. इसी कारण स्थानीय ग्रामीण और श्रद्धालुओं में काफी अधिक खौफ दिखाई दिया.

इसे भी पढ़ें-कौशांबी: पावर हाउस के पास आग लगने से मचा हड़कंप

रास्ते में पड़े अजगर की सूचना इलाकाई पुलिस और वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को काफी मेहनत के बाद पकड़ लिया. वन विभाग की टीम के सदस्यों का कहना है कि वह अजगर को घने जंगल में छोड़ेंगे. अजगर पकड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details