उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की युवक की पिटाई

ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की युवक की पिटाई
ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की युवक की पिटाई

By

Published : Sep 5, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 2:09 PM IST

11:33 September 05

कौशांबी में चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पिटाई करने वालों की तलाश कर रही है.

वायरल वीडियो.

कौशांबी: जिले के कड़ा कोतवाली के अंतू का पुरवा गांव में चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को छुड़वा कर थाने ले आई. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है.

मुख्य बातें-

  • कौशांबी के गांव अंतु का पुरवा में ग्रामीणों द्वारा एक चोर को पीटने का वीडियो वायरल.
  • पुलिस चोर की पिटाई करने वालों की तलाश कर रही.

जिले के कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के गांव अंतु का पुरवा में ग्रामीणों द्वारा एक चोर को पीटने का मामला सामने आया है. यहां बीती रात एक चोर ने पहले देवीगंज में एक किराना स्टोर में चोरी की. उसके बाद जब वह पड़ोस के दूसरे गांव अंतु का पुरवा में सड़क पर खड़ी अल्फा गाड़ी से बैटरी खोल रहा था तभी आहट सुनकर ग्रामीण जाग गए और चोर को पकड़ लिया. यह जानकारी देते हुए एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि चोर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने  पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. ग्रमीणों ने उसके पास से चोरी के 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. जब पुलिस को इस मामले की सूचना हुई तो मौके पर पहुंच कर चोर को थाने ले जाया गया.  पुलिस चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पिटाई करने वालों की तलाश कर रही है. पुलिस की पूछताछ में चोर ने अपना नाम सफीक पुत्र रइस उद्दीन निवासी अलीपुरजीता बताया है.  

पुलिस ने चोर सफीक को थाने लाकर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पेड़ से बांध कर पिटाई करने वाले ग्रामीणों की भी पहचान की जा रही है.
-समर बहादुर सिंह,एएसपी 

Last Updated : Sep 5, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details