कौशांबी : जिले में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं में खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अब कार्रवाई कर रही. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र स्थित स्थानीय गांव में रहने वाले मिश्री लाल की पत्नी काशिया देवी ने कड़ाधाम कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके घर के सामने थोड़ी से जमीन खाली पड़ी हुई है. जिस पर छोटे लाल, ओम प्रकाश और बबलू जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. सोमवार की देर शाम जमीन के एक टुकड़े के लिए दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि सोमवार को देर शाम छोटे लाल की पत्नी सावित्री देवी, ओमप्रकाश की पत्नी सीमा और बबलू की पत्नी सुषमा आदि मिलकर कब्जा करने पहुंच गईं. इसका विरोध करने पर महिलाओं ने मिलकर काशिया देवी को मारने पीटने लगी. बीच बचाओ को पहुंची उसकी बेटी को भी पीटा गया. मारपीट के दौरान मौजूद रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं एक दूसरे को डंडे ईंट पत्थर से मार रही हैं. इस मारपीट में कई लोग चोटिल हुए हैं. जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.