उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोर के साथ अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज - अभद्रता का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक किशोर के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस अभद्रता करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

जानकारी देते एसपी प्रदीप.

By

Published : Oct 18, 2019, 5:14 PM IST

कौशांबी:जनपद में एक किशोर के साथ कुछ युवकों ने टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में अभद्रता की. मासूम किशोर से युवकों ने गाना गाने के लिए कहा. किशोर ने गाना गाने से मना कर दिया तो उसको मारा-पीटा गया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

किशोर के साथ अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल.

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. गांव के ही रहने वाले एक किशोर के साथ कुछ युवकों ने टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में अभद्रता शुरू कर दी. वीडियो में युवक मासूम किशोर से गाना गाने के लिए कह रहे हैं. किशोर ने गाना गाने से मना कर दिया तो उसको मारा पीटा गया. युवक मासूम को निर्वस्त्र कर ब्लड दिखाकर डरा भी रहे हैं. युवकों की इस हरकत का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

इस मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता ने मंझनपुर कोतवाल को पूरे मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मंझनपुर पुलिस आधा दर्जन युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश में जुट गई है. पुलिस वायरल वीडियो के जरिए युवकों की पहचान कर रही है. युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द ही युवकों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details