उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, कई घायल - kaushambi road accident

कौशांबी जिले में श्रद्धालुओ से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. दुर्घटना में लगभग 12 लोग घायल हो गए.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 23, 2022, 4:10 PM IST

कौशांबी :जिले में श्रद्धालुओ से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. पुलिया से टकराने के बाद गाड़ी पलटकर खाई में गिर गई. दुर्घटना में लगभग 12 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कौशांबी थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी गंगादीन अपने परिवार के साथ पिकअप गाड़ी से मध्य प्रदेश में शारदा माई के मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के सरपतही गांव के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई.

टक्कर लगने के बाद गाड़ी पलटकर खाई मे गिर गई. दुर्घटना में घायल 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी. जिसमें लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- Gyanvapi Mosque Case: जिला जज की कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला कल

ABOUT THE AUTHOR

...view details