कौशांबी:जिला अस्पताल में लापरवाही की वजह से सोमवार की देर रात एक मरीज की मौत हो गई. इससे तीमारदार भड़क गए. परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स और अन्य कर्मी मोबाइल पर गेम खेलते रहे थे. इलाज में लापरवाही करने से मरीज की मौत हो गई.
इलाज के दौरान मरीज की मौत. नाराज परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पुलिस शव उठाने पहुंची तो परिजनों ने विरोध किया. इसके बाद मुख्य चिकित्साधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. परिजनों की मांग है कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: निजी अस्पतालों की लापरवाही, जान गंवाते मरीज
अस्पताल में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत
- सैनी कोतवाली के बरेठाबाग निवासी शिवचंद्र मौर्य (50) की सोमवार को तबियत खराब हुई थी.
- इसके बाद परिजन शिवचंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले आए और भर्ती कर दिया.
- परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान मरीज को ग्लूकोज की बोतल टंगी रह गई.
- स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारी अपने-अपने मोबाइल पर गेम और व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे थे.
- परिजनों ने कई बार कहा कि मरीज को देख लें, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी.
- मौत होने के बाद अस्पताल के कर्मचारी आनन-फानन में शव को बाहर ले आए.
- नाराज परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
- परिजनों की मांग है कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
एक मरीज को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. परिजनों ने स्टाफ नर्स के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. दीपक सेठ, सीएमएस