कौशांबी:प्रदेश सरकार में खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी मंगलवार को कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद स्थल जाकर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद वह आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया.
राज्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव को तय करना चाहिए कि उनकी पार्टी और परिवार कितने गुटों में बंटा हुआ है. बता दें कि राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी मंगलवार को कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां वह सबसे पहले फरीदपुर में शहीद सोहनलाल के शहीद स्थल पर गए. यहां उन्होंने शहीद के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद वह उषा स्थित कृषि मंडी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए स्वच्छता मिशन के प्रति जागरूक किया. देश प्रदेश और जिले को स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई.
इस दौरान राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. कहा कि इस देश और प्रदेश में जितना काम पिछले 70 सालों में नहीं हुआ था, उससे ज्यादा काम पिछले 7 सालों में देश में मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने कर दिखाया है.
अखिलेश यादव के ट्वीट ( इसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता अगले चुनाव में ‘भाजपा की हार’ की जो बात खुलकर कर रहे हैं, भाजपाई किसानों व जनता के आक्रोश से बचने के लिए पाले बदल रहे हैं, भाजपा दो-फाड़ के मुहाने पर खड़ी है ) पर जवाब दिया.