कौशांबी :यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को कौशांबी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के डिप्टी सीएम को चुनाव न लड़ने की सलाह के बयान पर पलटवार किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने 2019 में अखिलेश यादव को मायावती से गठबंधन करने की सलाह दी थी. गठबंधन के बावजूद समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठक के बाद अपने पैतृक आवाज सिराथू के लिए रवाना हो गए.
'मुझे सलाह न दें इंद्रजीत सरोज, 2019 में अखिलेश को मायावती से गठबंधन की दी थी सलाह तो सबने देखा था हश्र' डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बृहस्पतिवार को कौशांबी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां सायरा स्थित मां शीतला अतिथि गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक किया.
यह भी पढ़ें :ध्रुवीकरण की राजनीति पर बोले सतीश चंद्र मिश्रा, गलतफहमी में हैं मौर्य
इस दौरान उन्होंने जिलेभर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने जिले के विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से तेजी से काम करने के निर्देश दिए. मीडिया से रू-ब-रू होते हुए वे विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमलावर हुए.
उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज द्वारा केशव प्रसाद मौर्य को 2022 में चुनाव न लड़ने की सलाह के बयान पर पलटवार किया. डिप्टी सीएम ने कहा, 'वह मेरे सलाहकार नहीं हैं. वह अखिलेश यादव को जाकर सलाह दें'.
इंद्रजीत सरोज पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने 2022 में अखिलेश यादव को मायावती के साथ गठबंधन करने की सलाह दी थी. इसके बाद भी सपा और वह स्वयं चुनाव हार गए.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मथुरा के बयान को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जय श्री कृष्ण जय श्री राम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हैं और लगाते रहेंगे. इन जयकारों से जिनके भी पेट में दर्द हो रहा है, वह जाकर अपनी दवा करवाएं. डिप्टी सीएम बैठक के बाद अपने पैतृक आवास सिराथू रवाना हुए