उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के करीबी राजीव मौर्य लापता, इस हालत में मिली गाड़ी

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के गृह जनपद में कौशांबी में उनके करीबी संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता. जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य के पति व डिप्टी सीएम के करीबी हैं राजीव मौर्य.

By

Published : Jan 20, 2022, 7:58 PM IST

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के गृह जनपद में कौशांबी में उनके करीबी की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. कौशांबी जिला पंचायत (Kaushambi jila Panchayat) सदस्य के पति व डिप्टी सीएम के करीबी राजीव मौर्य की गाड़ी गुरुवार की सुबह एक होटल के पास लावारिस मिली है.

डिप्टी सीएम के करीबी की गाड़ी लावारिस मिलने पर हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घंटों छानबीन की, लेकिन राजीव मौर्य का कोई पता नहीं चल सका. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह

यह भी पढ़ें- फलों व सब्जियों को खाने से पहले कैसे करें कीटनाशक मुक्त, जानें डॉक्टरों के टिप्स..


मामला कोखराज थाना के नेशनल हाईवे टू(एनएच-2) का है, जहां सैनी थाना गुलामीपुर के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य के पति व डिप्टी सीएम मौर्य के करीबी राजीव मौर्य की गाड़ी प्रयागराज होटल के पास लावारिस हालत में मिली है. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात किसी व्यक्ति का फोन आने के बाद राजीव मौर्या गाड़ी लेकर घर से निकले थे. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर घर वालों ने उनके मोबाइल पर फोन लगाना शुरू किया तो फोन स्विच ऑफ था.

परेशान घर वालों ने खोजबीन शुरू की तो गुरुवार की सुबह उनकी गाड़ी होटल के बाहर लावारिस हालत में खड़ी मिली. लावारिस हालत में गाड़ी मिलने के बाद पूरे मामले की जानकारी को कोखराज पुलिस समेत अन्य आलाधिकारियों को दी गई. डिप्टी सीएम के करीबी राजीव मौर्य के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया है. राजीव मौर्य सिराथू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी व प्रबल दावेदार भी हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि राजीव मौर्य की गाड़ी लावारिस हालत में होटल के बाहर खड़ी मिली है. इस पूरे मामले के जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर जांच किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details