कौशांबी: कौशांबी जिले के सैनी कृषि मैदान में कांग्रेस पार्टी ने नारी शक्ति सम्मान नाम से एक रैली का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए. इस दौरान उन्होंने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब जब सूबे से इनकी सरकार जा रही है तो इन्हें महिलाए याद आ रही हैं. इससे पहले अंबानी और अडानी याद आते थे.
वहीं, लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा लगाते हुए रैली सैनी कृषि मैदान से सिराथू नगरपालिका पहुंची, जहां कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बहुत दिनों से कांग्रेस के अलावा कोई भी पार्टी महिलाओं को न आगे कर रही है और न ही महिलाओं के लिए कोई काम कर रही है.
कौशांबी में कांग्रेस की नारी शक्ति सम्मान रैली इसे भी पढ़ें -उन्नाव रेप केस: पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बरी, जानें क्या है मामला
खैर, जब देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे, तब 33 फीसद महिलाओं को पंचायती राज में आरक्षण देने का काम किया था. आज उसका असर दिखाई दे रहा है. गांव-गांव में प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, तमाम पंचायत व्यवस्था में महिलाएं काम कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने सोचा, जो महिला सड़क पर लड़ सकती हैं, वो समाज सेवा भी कर सकती हैं. यही कारण है कि पार्टी ने 40 फीसद महिलाओं को प्रत्याशी बनाने का अहम निर्णय लिया.
इधर, प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी के महिलाओं को सम्मानित करने के विषय में उन्होंने कहा कि आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहा थे? अब उनका जाने का समय हो रहा है. योगी जी भी कितने दिन रहेंगे. अभी तक तो उन्हें अंबानी और अडानी की याद आ रही थी. ये अवसरवादी हैं. हाथरस की बेटी इन्हें याद नहीं आई, उन्नाव की बेटी याद नहीं आई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप