कौशांबी: जिले में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं. एलआईयू से जानकारी मिलने के बाद एसडीएम चायल ने परीक्षा के दौरान दोनों के कागजात चेक किए तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद एसडीएम ने दोनों मुन्ना भाइयों को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मुन्ना भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर ली है.
- मामला चायल तहसील के चरवा थाना क्षेत्र के नोही का पूरा का है.
- वृहस्पतिवार को हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान का पेपर चल रहा था.
- एलआईयू से जानकारी मिली की कुछ मुन्ना भाई सर्वजीत सिंह इंटर कालेज में दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं.
- एसडीएम ज्योति मौर्या और सीओ चायल केजी सिंह मौके पर पंहुचकर परीक्षा में बैठे परीक्षार्थियों का कागजातों को चेक किया.
- मामले की जांच करने पर पता चला कि कुलदीप पाल की जगह पर इंद्रजीत पाल और नितिन पाल की जगह पर चांद बाबू पेपर दे रहे हैं.
- एसडीएम ने दोनों मुन्ना भाइयों को चरवा पुलिस को सौंप दिया है.
- पुलिस दोनों मुन्ना भाइयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
- परीक्षा में मुन्नाभाई पकड़े जाने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.