उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अखिलेश के सपने में भगवान श्रीकृष्ण आए होंगे पर CM के लिए 2022 नहीं, 2027 में तैयारी को कहा होगा' - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कृष्ण भगवान ने उन्हें 2027 में तैयारी करने के लिए कहा होगा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इसी सेवाभाव से कार्य करती रही तो यह भ्रष्टाचारी अगले 50 सालों तक सत्ता में नहीं आ सकेंगे. इसके पूर्व चुनाव आचार संहिता लगने की भनक मिलते ही रोडवेज बस डिपो के लोकार्पण का कार्यक्रम जल्दी जल्दी में तय कर दिया गया.

'अखिलेश के सपने भगवान कृष्ण आए होंगे पर CM बनने के लिए 2022 के लिए नहीं, 2027 के लिए तैयारी करने को कहा होगा'
'अखिलेश के सपने भगवान कृष्ण आए होंगे पर CM बनने के लिए 2022 के लिए नहीं, 2027 के लिए तैयारी करने को कहा होगा'

By

Published : Jan 8, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 5:20 PM IST

कौशांबी :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गृह जनपद कौशांबी में अपने दूसरे दिन के दौरे के दौरान बस डिपो की सौगात दिया. उन्होंने जिला मुख्यालय मंझनपुर में बने रोडवेज बस डिपो का लोकार्पण किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को दो दिवसीय कौशांबी दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने शुक्रवार को करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. वहीं शनिवार को मंझनपुर में बने रोडवेज बस डिपो एवं कार्यशाला का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने डिपो में मौजूद 11 बसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जगहों के लिए रवाना भी किया.

'अखिलेश के सपने भगवान कृष्ण आए होंगे पर CM बनने के लिए 2022 के लिए नहीं, 2027 के लिए तैयारी करने को कहा होगा'

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को संबोधित करते हुए समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. कहा कि अखिलेश कहते हैं कि उनके सपने में कृष्ण भगवान आए थे. आए होंगे और बताया होगा कि 2022 में मेहनत करने से कोई फायदा नहीं है. 2027 की तैयारी करें.

िु

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि उनके सपने में श्रीकृष्ण आए थे. कहा कि वह इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि कृष्ण भगवान उनके सपने में आए होंगे. उनसे बताया होगा कि 2022 में मेहनत करने से कोई फायदा नहीं है.

िु

कृष्ण भगवान ने उन्हें 2027 में तैयारी करने के लिए कहा होगा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इसी सेवाभाव से कार्य करती रही तो यह भ्रष्टाचारी अगले 50 सालों तक सत्ता में नहीं आ सकेंगे. इसके पूर्व चुनाव आचार संहिता लगने की भनक मिलते ही रोडवेज बस डिपो के लोकार्पण का कार्यक्रम जल्दी जल्दी में तय कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ

लोकार्पण कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी को शर्मिंदा होना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है.

गौरतलब है कि पंजाब दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है. इसी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगने को कहा. डिप्टी सीएम ने कहा कि पंजाब दौरे पर जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया. वह एक गहरी साजिश का हिस्सा है.

उन्होंने सोशल मीडिया व अन्य जगह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के वीडियो वायरल कर विपक्षियों द्वारा लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया. कहा कि जो लोग भी वीडियो वायरल कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. पूरी कांग्रेस पार्टी को शर्मिंदा होना चाहिए. उन्हें देश से प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने को लेकर माफी मांगनी चाहिए.

अधिकारियों के साथ की बैठक

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी जनपद में अपने दौरे के दूसरे दिन सायरा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर अधिकारियों के साथ एक बैठक भी किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बारिश के दौरान लोगों को हुए नुकसान का निरीक्षण कर जल्द से जल्द मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए. बैठक के बाद वह मंझनपुर में बने बस डिपो का लोकार्पण करने पहुंचे जहां उन्होंने बस डिपो का लोकार्पण करते हुए लोगों को संबोधित किया.

Last Updated : Jan 8, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details