कौशांबी.कौशांबी जिले की तीन विधानसभा सीटों में से एक है मंझनपुर विधानसभा सीट. पिछली बार की तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में भी सभी की निगाहें जिले की विधानसभा सीटों पर टिकी हुई हैं.
यह डिप्टी सीएम का गृह जनपद है. ऐसे में यहां सियासी पारा चढ़ना लाजमी है. 2022 विधानसभा चुनाव में यह सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि 2017 में पहली बार आई भाजपा इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, अन्य पार्टियां भी यहां सेंध लगाना चाहेंगी.
यह क्षेत्र बसपा का गढ़ माना जाता है. पिछले कुछ चुनावों की बात करें तो मंझनपुर विधानसभा सीट (Manjhanpur Assembly Seat) में बसपा का कब्जा रहा है. 2017 में तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराकर इतिहास रच दिया.
मंझनपुर विधानसभा सीट पर बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का कब्जा रहा है. यहां से वह चार बार विधायक चुने गए लेकिन बीजेपी ने बसपा के अभेद्य किले को हिलाकर रख दिया और बीजेपी से लालबहादुर चौधरी ने यहां से जीत दर्ज की.
मंझनपुर विधानसभा सीट पर वोटरों की बात करें तो यहां मौजूदा समय में कुल 388327 मतदाता हैं. इसमें 210728 पुरुष और 177599 महिला मतदाता हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां वोटरों की संख्या 322721 थी.
यह विधानसभा अनुसूचित जाति और जनजातीय बाहुल्य वाली मानी जाती है. इसके बाद पिछड़ी व मुस्लिम समाज के मतदाता ज्यादा हैं. जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. पिछले बीस सालों से बसपा ने यहां कब्जा जमाए रखा था. मायावती के करीबी माने जाने वाले इंद्रजीत सरोज यहां से चार बार विधायक रह रहे.
दरअसल, नब्बे के दशक में बसपा ने कौशांबी जिला के स्थापना से पहले ही अपना दबदबा कायम कर लिया था. वर्ष 1991 में हुए आम विधानसभा चुनाव में मंझनपुर से इंद्रजीत ने पहली बार चुनाव लड़े और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर विधानसभा की दहलीज तक पहुंचे.