कौशांबी :गुरुवार को केंन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कौशांबी जिले का दौरा किया. कौशांबी पहुंचे केंन्द्रीय मंत्री ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के संबोधन से पहले उन्होंने 2,659 करोड़ की लागत से बनने वाले 164 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें 6 राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने अन्य कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हेलीकॉप्टर गुरुवार को रोही चौराहे के पास बने हेलीपैड पर उतरना था. लेकिन कौशांबी में आज सुबह से रुक-रुक हो रही लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका.
केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसलिए वह प्रयागराज से सड़क मार्ग होते हुए मूरतगंज के सकारा गांव के पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2,659 करोड़ की लागत से बनने वाले 164 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें रामपथ गमन मार्ग भी शामिल है.
इसके अलावा केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज, कौशांबी और चित्रकूट के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रयागराज से चित्रकूट जाने वाले मार्ग का जल्द ही चौड़ीकरण कराया जाएगा. इसके साथ ही कौशांबी जिले से गुजरने वाला रामपथ गमन मार्ग रामेश्वरम से चित्रकूट तक बनाया जाएगा.
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि रायबरेली से प्रयागराज मार्ग को भी जल्द ही फोरलेन में बनाया जाएगा. संबोधन के दौरान केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का आवाहन किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी की सरकार में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया.
उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह सिर्फ ट्रेलर है. अगर पूरी फिल्म देखनी है, तो यूपी में फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएं. आगामी 5 सालों में विकास की पूरी फिल्म दिखाई जाएगी. केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही प्रयागराज में गोवा जैसे अनोखे ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा.
इसे पढ़ें- IT Raid in Agra: शू एक्सपोर्टर मनु अलघ समेत चार शू एक्सपोर्टर के यहां तीसरे दिन भी छापा जारी