कौशांबी: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिला स्टेडियम में कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. स्टेडियम में सुबह से ही खिलाड़ियों की भीड़ दिखाई दे रही है. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा इस कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे. कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर ने कौशांबी विकास परिषद के तत्वाधान में सहदेव जी सांसद ई स्तर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस खेल प्रतियोगिता में सांसद ने अपनी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों में खेल स्पर्धा कराया था. शनिवार को इसके समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा.
इस पुरस्कार वितरित कार्यक्रम में केंद्र सरकार में खेल व सूचना प्रसारण विभाग के कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर 3 बजे कौशांबी जिले के पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे. इसके बाद वे टिकरी स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.