कौशांबी:कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में शराब के नशे में धुत चाचा ने 6 वर्षीय भतीजी की हत्या कर दी. इसके बाद शव आरोपी चाचा ने अरहर के खेत में फेंक दिया. एक युवक ने मासूम बच्ची की हत्या किए जाने की जानकारी उसके पिता को दी. खोजबीन के बाद उसका शव अरहर के खेत में मिला. घटना की जानकारी कोखराज पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये है पूरा मामला
कानपुर देहात जनपद के शिवली थाना क्षेत्र का रहने वाला पिंटू नाथ एक सपेरा है. वह अपने डेरे के तमाम साथियों के साथ कोखराज थाना क्षेत्र के बमरोली गांव में झोपड़ी बनाकर रहता है. डेरे के लोग सांपों का खेल दिखाकर अपना जीवन-यापन करता है. किसी बात को लेकर पिंटू नाथ से उसके परिवार के रम्पत नाथ से विवाद हो गया था. रम्पत नाथ ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. गुरुवार की शाम तकरीबन 6 बजे शराब के नशे में धुत उसके चाचा रम्पत नाथ ने मासूम पूनम को अपने साथ अरहर की खेत की तरफ ले गया. आरोप है कि उसने बच्ची की सिर कूचकर हत्या कर दी. इसके बाद शव अरहर के खेत में फेंक दिया.