कौशांबी: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के शूटर शाबिर के भाई का शव कौशाम्बी जिले में मिलने से हड़कंप मच गया. लोगो ने खेत में शव देख पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने शव की शिनाख्त शूटर शाबिर के भाई जाकिर के रूप में की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
घटना कौशांबी जनपद की कोखराज कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर की है, जहां प्रयागराज के पूरामुक्ति थाना क्षेत्र के मारियाडीह गांव के रहने वाले जाकिर हुसैन अपने बहनोई अकरम के यहां 21 फरवरी को आया था. बताया जा रहा है कि जाकिर हुसैन 5 दिन पहले अपने बहनोई के साथ खेत में पानी लगाने के लिए गया था. इस दौरान अकरम खेतों में पानी लगाने लगे और जाकिर को वहीं पास में पेड़ के नीचे बैठा दिया.
अकरम के मुताबिक जब कुछ देर बाद वापस आया तो जाकिर वहां नहीं मिला, जिसके बाद अकरम ने घर आकर खोजा तो जाकिर नहीं मिला. फिर उसने सूचना जाकिर के परिजनों को दी. गुरुवार को ग्रामीणों ने खेत में एक अधेड़ का शव देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त उमेश पाल हत्याकांड के शूटर शाबिर के भाई जाकिर हुसैन के रूप में की.