कौशांबीः जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया. आसपास रहे लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महेवाघाट थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के पास की है. यहां चित्रकूट जिले के लोहिया खुर्द गांव के रहने वाले फेमस सिंह अपने साथी उमाशंकर सिंह के साथ किसी काम से एआरटीओ ऑफिस आ रहे थे. वह टिकरा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना ग्रामीणों ने महेवाघाट पुलिस को दी. मौके पर पहुंची महेवाघाट पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों घायल युवकों की मौत हो गई.
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और सूचना महेवाघाट थाना पुलिस को दी. दो युवकों की मौत की सूचना पर महेवाघाट थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक महेवाघाट थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उनकी मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः Accident in meerut : हापुड़ बाईपास के पास पानी से भरे टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, 2 मजदूरों की मौत