कौशांबी:जिले में दो युवकों का अवैध तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खुलेआम फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल. दरअसल, पहले वीडियो को टिक-टॉक पर डाला गया था. इसके बाद उसे किसी ने डाउनलोड कर व्हाट्सएप के कई ग्रुप में वायरल किया. अवैध असलहे से फायरिंग करना और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना, इस बात को साफ जाहिर करता है कि लोगों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है.
वायरल हो रहा वीडियो पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहिनी गांव के ग्राम प्रधान के भतीजों का है, जहां वीडियो में बारी-बारी से फायरिंग करते दोनों युवकों का चेहरा साफ नजर आ रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो की छानबीन की तो पुरामुफ्ती पुलिस को पता चला कि उजिहिनी गांव के शाह अहमद व अली अहमद नाम के युवकों ने इस वीडियो को बनाकर टिक-टॉक पर डाला था. इस वीडियो में दोनों युवक खुलेआम अवैध असलहों से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने दोनों युवकों को 12 अगस्त को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने युवक के पास से एक अवैध असलहा कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस अब इस विषय की भी जांच कर रही है कि आखिर जिले में अवैध असलहों की सप्लाई कौन कर रहा है और यह कहांं से हो रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक दोनों युवकोंं को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध असलहा बरामद किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.