कौशांबी: जिले में जन्माष्टमी के मौके पर गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना की जानकारी देते सीओ. इसे भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल
जानें क्या है मामला-
- घटना जिले के सैनी कोतवाली के कामशिन चौराहे की है.
- कोखराज थाना क्षेत्र के गौरा निवासी सुनील, शुभम और रोहित बाइक होकर बरीघाट गंगा स्नान करने जा रहे थे.
- नेशनल हाईवे-2 पर पहुंचते ही कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
- कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक गिर गए.
- सुनील और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई है और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- रोहित की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
- पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- वहीं पुलिस ने कंटेनर चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया.
सैनी कोतवाली के कामशिन चौराहे के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गभीर रूप से घायल हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
-रामबीर सिंह, सीओ