उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डंपर और बोलेरो की टक्कर में कमर में पिस्टल लगाकर चलने वाली भाजपा नेता रानी कनौजिया समेत 2 की मौत - चित्रकूट मंदिर दर्शन

कौशांबी में डंपर बोलेरो की टक्कर में 2 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. कमर में पिस्टल लगाकर चलने वाली भाजपा नेता रानी कनौजिया की सड़क हादसे में मौत

क्षतिग्रस्त बोलेरो
क्षतिग्रस्त बोलेरो

By

Published : Dec 15, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 3:23 PM IST

कौशांबी/बाराबंकीःकड़ा धाम थाना क्षेत्र में गुरुवार को डंपर और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में बाराबंकी की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रानी कनौजिया समेत 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बोलेरो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, डंपर चालक और खलासी को भी चोटें आई हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रानी कन्नौजिया की गिनती भाजपा में एक तेज तर्रार महिला के रूप में थी. कमर पर पिस्टल लगाकर चलना उनकी खास पहचान थी.

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को बाराबंकी के हैदरगढ़ की रहने वाली रानी कनौजिया अपने बोलेरो से चित्रकूट मंदिर दर्शन करने जा रही थी. इस दौरान लेहदारी गंगा पुल पर सामने से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो खाई में पलट गई. इस हादसे में बोलेरो सवार दो महिलाएं रानी कनौजिया (48) और सुनीता देवी (45) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बोलेरो चालक सुशील सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया.

उधर, सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गाड़ी में मिले पम्पलेट से पता चला कि मृतक रानी कनौजिया भारतीय जनता पार्टी से हैदरगढ़ की संभावित नगर पंचायत प्रत्याशी थी.

कमर पिस्टल लिए रानी कनौजिया

कड़ा धाम कोतवाली के प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि लहदरी गंगा पुल पर बोलेरो गाड़ी को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे वह खाई में पलट गई. बोलेरो सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, घयाल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

राजनाथ की करीबी मानी जाती थीं रानी कनौजिया
बता दें कि मूल रूप से भिखरा गांव की रहने वाली रानी कनौजिया हैदरगढ़ ब्लॉक से भाजपा के समर्थन से वर्ष 2000 में ब्लॉक प्रमुख चुनी गई थी.रानी कनौजिया बहुत ही बेबाक लेडी थी.वर्ष 2007 में रानी कनौजिया कांग्रेस के टिकट पर सिद्धौर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. वहीं, 2012 में हैदरगढ़ विधानसभा से आरएलएम पार्टी से भी चुनाव लड़ चुकी हैं. खुला रिवॉल्वर कमर पर साड़ी में लगाकर चलना उनकी पहचान थी. कई बार रिवॉल्वर के चलते वो खासी चर्चा में भी रही. वर्ष 2009 में ब्लॉक प्रमुख रहने के दौरान उन पर नायब तहसीलदार के ऊपर रिवॉल्वर तान देने का आरोप लगा और मुकदमा भी दर्ज हुआ था.रानी कनौजिया जिला पंचायत सदस्य भी रही.

यह भी पढ़ें:कौशांबी में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, एक घायल

Last Updated : Dec 16, 2022, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details