कौशांबी/बाराबंकीःकड़ा धाम थाना क्षेत्र में गुरुवार को डंपर और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में बाराबंकी की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रानी कनौजिया समेत 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बोलेरो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, डंपर चालक और खलासी को भी चोटें आई हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रानी कन्नौजिया की गिनती भाजपा में एक तेज तर्रार महिला के रूप में थी. कमर पर पिस्टल लगाकर चलना उनकी खास पहचान थी.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को बाराबंकी के हैदरगढ़ की रहने वाली रानी कनौजिया अपने बोलेरो से चित्रकूट मंदिर दर्शन करने जा रही थी. इस दौरान लेहदारी गंगा पुल पर सामने से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो खाई में पलट गई. इस हादसे में बोलेरो सवार दो महिलाएं रानी कनौजिया (48) और सुनीता देवी (45) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बोलेरो चालक सुशील सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया.
उधर, सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गाड़ी में मिले पम्पलेट से पता चला कि मृतक रानी कनौजिया भारतीय जनता पार्टी से हैदरगढ़ की संभावित नगर पंचायत प्रत्याशी थी.