कौशांबीः जिले की मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को तालाब में नहाते समय दो किशोर गहरे पानी मे डूब गए. तालाब के पास खड़े बच्चे ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने दोनों किशोरों को तालाब से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दो किशोरों की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भगतन का पुरवा गांव का है. भगतन का पुरवा गांव के रहने वाले छितानी लाल का 12 वर्षीय पुत्र जगदीश अपने साथी रमाकांत (10) के साथ गांव के ही पास स्थित तालाब में नहाने गया था. ग्रामीण संतोष कुमार के मुताबिक जब दोनों किशोर तालाब में नहा रहे थे तो वह गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में जगदीश और रमाकांत डूबने लगे. तालाब के पास खड़े एक अन्य किशोर ने रमाकांत और जगदीश को डूबता देख शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.