कौशांबी:ट्रक ने बाइक सवार तीन सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार नीचे गिर गए और ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए. पहिए के नीचे आने की वजह से एक सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो को जिला अस्पातल लाया गया, जहां पहुंचते ही एक और की मौत हो गई. एक का इलाज चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहाव तालाब के पास की है. पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कोइली का पूरा गांव के रहने वाले महेश कुमार और उनका लड़का अजित भरवारी नगर पालिका में सफाईकर्मी है. रोज की तरह सोमवार को भी पिता-पुत्र और एक अन्य सफाईकर्मी गूंगा बाइक से भरवारी के लिए निकले थे. जैसे ही ये लोग महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहाव तालाब के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि मौके पर ही गूगा की मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पातल पहुंचाया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले महेश की भी मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल अजित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.