उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में दबंगों ने दो युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

यूपी के कौशांबी में दो लोगों पर हमले का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Jul 12, 2020, 12:35 AM IST

कौशांबी:जिले में दो लोगों पर बदमाशों द्वारा हमले का मामला सामने आया है. यहां पुलिस मुखबिरी के शक में दबंगों ने दो लोगों पर तमंचे से जानलेवा हमला किया. हमले में वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद इलाज के लिये उन्हें जिला अस्पातल में भर्ती किया गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश में लग गई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

दरअसल, जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के सहीदाबाद गांव में मंझनपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले गो-तस्करों को पकड़कर जेल भेजा था. जिसके बाद उनके ही जानने वाले अब्दुलगनी व खुर्शीद ने मुखबिरी के शक में दो व्यक्तियों को बीती रात अवैध तमंचे से गोली मारी. जिसमें पप्पू और मुस्लिम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुस्लिम ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बीती रात अब्दुलगानी और खुर्शीद मेरे घर आये और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने कहा कि तुम लोगों ने मुखबिरी की है. इस दौरान अब्दुलगनी ने कहा कि गोली मार दो, जिस पर खुर्शीद ने गोली मार दी.

वहीं गांव में इस बात की भी चर्चा है कि करारी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मुस्लिम भाजपा नेता ने फर्जी गोली कांड को अंजाम दिलवाकर रंजिशन आरोपियों को फंसाने की साजिश रची है. लोगों का यह भी कहना है कि आरोपियों ने शादी की दावत भाजपा नेता को न्योता नहीं दिया था, जिसके बाद से भाजपा नेता आरोपियों को लगातार परेशान करवा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक मंझनपुर थाना क्षेत्र के गांव में गोली चलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details