कौशांबीः जिले की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने यूपी बोर्ड के संकलन केंद्र में कॉपी बदलने जा रहे एक स्कूल के प्रधानाचार्य और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने सोशल मीडिया पर पेपर भी वायरल किया था. पुलिस अब इन सभी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
जिले में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. पेपर लीक की खबर ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाई थी. इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक मुकदमा भी दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर बोर्ड परीक्षा के दौरान कॉपी बदलने और पेपर वायरल करने का आरोप है.