उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में CDO समेत दो अधिकारी कोरोना संक्रमित - corona infected in kaushambi

कौशाम्बी जिले में मुख्य विकास अधिकारी समेत दो अधिकारी कोरोना का संक्रमण पाए गए हैं. दोनों अधिकारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. संक्रमित अधिकारियों से मिलने वाले लोगों की जांच करने के लिए लिस्ट तैयार की जा रही है.

कौशांबी में CDO समेत दो अधिकारी कोरोना संक्रमित.
कौशांबी में CDO समेत दो अधिकारी कोरोना संक्रमित.

By

Published : Oct 13, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 1:43 PM IST

कौशाम्बी: जिले में मुख्य विकास अधिकारी समेत दो अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. दोनों अधिकारियों को होम क्वारन्टइन कराया गया है. जिला प्रशासन अब दोनों अधिकारियों के सम्पर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार करा रहा है. जिससे उन लोगों की जांच करवाई जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

मंझनपुर स्थित विकास भवन में सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी और जिला पंचायती राज अधिकारी गोपाल जी ओझा में कोरोना के कुछ लक्षण मिलने के बाद दोनों अधिकारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. सोमवार को देर शाम दोनों अधिकारियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद दोनों को होम क्वांरटाइन कराया गया है. दोनों अधिकारियों के साथ ही 12 अन्य मरीज भी जनपद कौशांबी में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से विकास भवन के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन की टीम अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि यह काम प्रशासन के लिए चुनौती भरा साबित हो रहा है.

अभी हाल ही में दोनों अधिकारी मीटिंग में भी शामिल हुए थे. ऐसे में मीटिंग में शामिल हुए अन्य अधिकारियों की भी जांच कराई जा रही है. अगर इन अधिकारियों में कोई भी कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो, फिर इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान करना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. जिला प्रशासन का कहना है कि दोनों अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. जिससे कि संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा सके. बता दें कि जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1682 तक पहुंच चुकी है. उधर 1526 लोगों ने महामारी को मात दिया है. जबकि बीमारी के कारण 22 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 133 संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details