कौशांबी:जिले में डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. एक अंग्रेजी शराब की दुकान तो दूसरा देशी शराब की दुकान में सेल्समैन की नौकरी करता था. बीती रात शराब की दुकान बंद कर ये लोग शटर के सामने ही सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने दोनों की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
घटना कोखराज कोतवाली का है. कोतवाली के पास ही अंग्रेजी शराब और देशी शराब की दुकान की है. बताया जा रहा है कि निहालपुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद अंग्रेजी शराब की दुकान और हब्बूनगर निवासी शिवप्रकाश अपनी देशी शराब की दुकान में बीती रात सो रहे थे. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने विक्षिप्त अवस्था में दो शव को देखा. मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक सुशील केसरवानी को दी.